वक्फ संशोधन कानून पर राजद-कांग्रेस मुसलमानों को गुमराह कर रही है : सरावगी…

वक्फ संशोधन कानून पर राजद-कांग्रेस मुसलमानों को गुमराह कर रही है : सरावगी…

समस्तीपुर, 18 अप्रैल । बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता संजय सरावगी ने कहा है कि वक्फ संशोधन कानून पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस मुसलमानों को गुमराह कर रही है। श्री सरावगी ने गुरुवार को समस्तीपुर के अतिथि गृह मे पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजद-कांग्रेस वाला महागठबंधन अब पूरी तरह तार-तार हो चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन को नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार में प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है। मंत्री ने वक्फ संशोधन कानून की चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस कानून पर मुसलमानों को गुमराह करने में लगे है जबकि वक्फ संशोधन कानून मुस्लिम समाज के हित मे है। इस अवसर पर भाजपा के विधान पार्षद तरुण कुमार, भाजपा उत्तरी की जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, भाजपा विधायक बीरेंद्र कुमार, भाजपा दक्षिणी के जिलाध्यक्ष शशिधर झा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शशिकांत आनंद एवं रामसुमिरन सिंह सहित अन्य राजग नेता उपस्थित थे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button