जलियांवाला बाग नरसंहार की 106वीं बरसी पर देश ने बलिदानियों को किया याद, पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि…

जलियांवाला बाग नरसंहार की 106वीं बरसी पर देश ने बलिदानियों को किया याद, पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि…

नई दिल्ली, 13 अप्रैल 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में ब्रिटिश सेना द्वारा निहत्थे नागरिकों पर गोलीबारी हुई थी। आज उस दुखद नरसंहार की 106वीं बरसी पर देश की राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।भारत देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक दर्दनाक और ऐतिहासिक घटना के रूप में दर्ज है।जलियांवाला बाग हत्याकांड की आज 106वीं बरसी है।वर्ष 1919 में इसी दिन ब्रिटिश हुकूमत के जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में निहत्थे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलवाकर सैकड़ों लोगों की जान ले ली थी।

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी

13 अप्रैल 1919 को लोग रौलट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए अमृतसर के जलियांवाला बाग में एकत्र हुए थे। रौलट एक्ट ऐसा कानून था जिसके तहत अंग्रेज सरकार बिना किसी मुकदमे के किसी को भी गिरफ़्तार कर सकती थी। इस शांतिपूर्ण सभा पर जनरल डायर ने बिना किसी चेतावनी के गोली चलाने का आदेश दिया।बाग में एक ही रास्ता था,जिसे बंद कर दिया गया था जिससे लोग बाहर नहीं निकल सके और बड़ी संख्या में लोग मारे गए।इस मौके पर देशभर से इन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

राष्ट्रपति ने हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को अर्पित की श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,”जलियांवाला बाग में भारत माता के लिए मर मिटने वाले सभी स्वाधीनता सेनानियों को मैं सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ।उनके बलिदान से हमारे स्वाधीनता संग्राम की धारा और प्रबल हो गई थी।कृतज्ञ भारत सदैव उनका ऋणी रहेगा।मुझे विश्वास है कि,उन अमर बलिदानियों से प्रेरणा लेकर सभी देशवासी भारत की प्रगति में पूरे तन-मन-धन से अपना योगदान देते रहेंगे।”

उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि,मैं 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं।उत्पीड़न के खिलाफ उनका अद्वितीय बलिदान हमारे स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अंकित है।भारत हमेशा उनके साहस का ऋणी रहेगा।

पीएम मोदी ने भी शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेएक्स पर पोस्ट कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने लिखा कि,हम जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। आने वाली पीढ़ियाँ उनके अदम्य साहस को हमेशा याद रखेंगी।यह वास्तव में हमारे देश के इतिहास का एक काला अध्याय था।उनका बलिदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया।जलियांवाला बाग नरसंहार आज भी देशवासियों को आजादी की कीमत और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है।यह दिन हमें अपने कर्तव्यों और देश के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button