पानी के कुंड में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
पानी के कुंड में डूबने से पिता-पुत्र की मौत
कानेर, 22 नवंबर। राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक खेत में कुंड (पानी की टंकी) में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई।
पुलिस उपनिरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि रानासर में एक खेत में कुंड के पास खेलते समय खींव सिंह के चार वर्षीय पुत्र ललित सिंह का पांव फिसल गया और वह कुंड में जा गिरा।
अपने बच्चे को बचाने के लिये खींव सिंह (30) भी कुंड में उतर गया लेकिन दोनों की पानी की गहराई में डूबने से मौत हो गई। खींव सिंह खेत में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
क्रिसमस परेड में गाड़ी घुसी, पांच लोगों की मौत तथा 40 घायल