अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत…

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत…

छिंदवाडा/नरसिंहपुर, 08 अप्रैल । मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के अमरवाडा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किशोर सहित दो लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के अमरवाडा थाना क्षेत्र के अजनपुर रोड में कल हुयी इस दुर्घटना में सीताराम उइके (40) और अमित कुमरे (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जबलपुर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में नरसिंहपुर के समीप इन्होंने दमतोड़ दिया। दोनों को जिला अस्पताल नरसिंहपुर लाया गया, जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नरसिंहपुर की जिला अस्पताल चौकी ने मर्ग कायम कर लिया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button