वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने से गरीब मुसलमानों के हितों की होगी रक्षा, मोहन लाल बडौली बोले- भूमाफिया पर लगाम लगेगी
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने से गरीब मुसलमानों के हितों की होगी रक्षा, मोहन लाल बडौली बोले- भूमाफिया पर लगाम लगेगी

समालखा, 04 अप्रैल । पट्टीकल्याणा स्थित सेवा-साधना केंद्र में भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर वीरवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लोकसभा में पास हो चुका है। इससे गरीब मुसलमानों के हितों की रक्षा होगी। बिल से भूमाफियाओं पर लगाम लगेगी।
भाजपा विचारधारा वाली पार्टी है। हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छह वर्ष और पीएम नरेन्द्र मोदी ने 11 वर्षों में नए भारत का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव बढ़ा है। भारत और भारतीय को देखने का नजरिया विकसित देशों ने बदला है। वे पत्रकारों से बात कर रहे थे।
‘दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई’
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी पार्टी को किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बगैर सुबूत किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए। कांग्रेस ने अपने समय में जमीन से लेकर आसमान को बेचने का काम किया है। यदि विपक्षी के पास सुबूत है तो उसे उजागर करना चाहिए। सरकार उसकी जांच करवाएगी।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। आरोप लगाना आसान और उसे साबित करना मुश्किल होता है। हिसार एयरपोर्ट के निर्माण में धांधली का आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि हिसार के सांसद ने कहा था कि हिसार एयरपोर्ट चालू हो जाए तो हम इस्तीफा दे देंगे। आज वहीं दूसरी भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जीटी रोड के कार्यों में कोई कमी या खामी है तो उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं को दिया मूलमंत्र
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने और 370 को समाप्त कर सभी के हितों की रक्षा की है। भाजपा राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा कर रही है। कार्यकर्ताओं को भी यही मूलमंत्र दिया है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जीटी रोड के कार्यों में कोई कमी या खामी है तो उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, जिला मीडिया प्रभारी ओमदत्त आर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य ईश राणा मौजूद रहे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट