भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद उप-चुनाव के लिए की तीन उम्मीदवारों की घोषणा..
भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद उप-चुनाव के लिए की तीन उम्मीदवारों की घोषणा..

नई दिल्ली, 16 मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को महाराष्ट्र विधान परिषद के उप-चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी के महासचिव अरुण सिंह यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद के उप-चुनावों में उम्मीदवार के रूप में सर्व श्री संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर तथा दादाराव यादवराव केचे के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट