सीरिया संघर्ष में मरने वालों की संख्या 1000 से ज्यादा हुई…
सीरिया संघर्ष में मरने वालों की संख्या 1000 से ज्यादा हुई…

दमिश्क, 10 मार्च। सीरिया के तटीय क्षेत्र में जारी संघर्षों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है, जिनमें 745 नागरिक शामिल हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने पिछली रिपोर्टों में संशोधन करते हुए बताया कि नए प्रशासन से जुड़े अर्धसैनिक समूह इस सप्ताह की शुरुआत में अपदस्थ बशर अल-असद सरकार के बचे हुए समर्थकों द्वारा सरकारी सैनिकों पर किए गए हमलों के जवाब में हुई हत्याओं में शामिल रहे हैं, जिसमें 16 सुरक्षाकर्मी मारे गए।
सरकारी अधिकारियों ने कहा कि घात लगाकर किए गए हमले पूर्व नियोजित थे।
ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि कुल मृतकों में से 125 सरकारी सुरक्षा बलों के सदस्य थे और 148 पूर्व शासन के प्रति वफादार सशस्त्र समूहों के आतंकवादी थे।
लताकिया के जनरल सिक्योरिटी डायरेक्टोरेट के प्रमुख मुस्तफा किनिवती ने कहा, “हम नागरिक शांति बनाए रखने और सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।इस सिद्धांत के किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट