मथुरा में एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर….

मथुरा में एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर….

मथुरा, 09 मार्च । उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना हाईवे पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी और यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में तीन दर्जन मुकदमों में वांछित छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को रविवार तड़के मुठभेड़ में मार गिराया। उसके दो साथी फरार हो गए।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने मीडिया को बताया कि किसी वारदात की फिराक में कुछ बदमाश शनिवार रात को मथुरा आए थे। हाईवे की कृष्ण कुंज कॉलोनी में एक लाख रुपये का इनामी छैमार गिरोह का सरगना फाती उर्फ असद अपने दो साथियों के साथ देखा गया। इसके बाद एसएसपी के नेतृत्व में हाईवे पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की।
रविवार की तड़के एक मकान के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से फाती उर्फ असद घायल हो गया। उसके दोनों साथी भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत सरगना फाती उर्फ असद मूल रूप से हापुड़ ज़िले के गढ़ मुकतेश्वर का रहने वाला था।‌ उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मथुरा में भी कई मामलों में वह वांछित चल रहा था। असद के खिलाफ यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में 18 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, 19 अगस्त, 2020 को इसी गिरोह ने भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार, बुआ आशा देवी और उनके बेटे कौशल कुमार की हत्या की थी। फाती तब से वांछित चल रहा था। वर्ष 2023 में मुजफ्फरपुर पुलिस ने इसके साथी राशिद को मुठभेड़ में ढेर किया था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button