9वीं से 12वीं तक स्कूल अनलॉक, 8वीं तक चलेगी ऑनलाइन क्लास
9वीं से 12वीं तक स्कूल अनलॉक, 8वीं तक चलेगी ऑनलाइन क्लास

नोएडा, 06 फरवरी। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप थमने के बाद शासन ने शिक्षा विभाग को सोमवार से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। करीब 38 दिन बाद सोमवार को निजी व सरकारी स्कूलों में फिर घंटी बजेगी। चरणबद्ध तरीके से खोले जा रहे स्कूलों में पहले 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की कक्षाएं ही लगेगी। कोरोना नियमों का पालन करते हुए निजी स्कूलों के प्रबंधकों को भी कक्षाएं लगाने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, छोटे बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत कक्षा आठ तक के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले के समस्त 152 माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, निजी स्कूलों में भी फिलहाल इन्हीं चार कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दी गई है। स्कूल खोलने के साथ ही प्रबंधकों को माध्यमिक विभाग ने 15 वर्ष से ज्यादा उम्र के किशोरों के टीकाकरण कराने के साथ उनका डेटा विभाग को अपडेट कराने के लिए निर्देश दिए है। कोरोना गाइलाइन के नियमों का पालन करने के साथ कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कर स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी चुनाव: जयंत चौधरी का जयकारा लगाने पर 6 पुलिसकर्मियों को नोटिस
बता दें कि चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दोनों कक्षाओं के 37520 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, जिले के 210 सीबीएसई स्कूलों में भी सत्र दो की परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होनी तय है। स्कूल खुलने से इन विद्यार्थियों को अच्छी तैयारी करने का मौका मिलेगा। विगत वर्ष कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी थी, लेकिन इस बार ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
स्कूल खोलने को लेकर जिले के अभिभावक कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी कर चुके थे। पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ने संक्रमण रफ़्तार कम होने पर स्कूल खोलने को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा था। अभिभावकों की अनुमति के बाद निजी स्कूलों ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी पहले कर ली थी। अब आदेश जारी हो चुके हैं, नियम अनुसार ही कक्षाएं संचालित की जाएगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी: एक महिला ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप