90 हजार के गांजे संग दो तस्कर दबोचे
90 हजार के गांजे संग दो तस्कर दबोचे
नोएडा, 24 अक्टूबर। पुलिस ने रविवार को दो गांजा तस्करों को नौ किलो 300 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 90000 रुपये है।
पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर 39 थाना क्षेत्र स्थित शनि देव मंदिर अंडरपास के पास सेक्टर 97 से खुर्जा देहात बुलंदशहर निवासी रणवीर सिंह और छतारी, बुलंदशहर निवासी प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 90 हजार रुपये कीमत का नौ किलो 300 ग्राम गांजा और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। आरोपी नोएडा-एनसीआर में गांजे की आपूर्ति करते थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
डासना मंदिर में फिर चाकू के साथ पकड़ा गया युवक, महंत ने छुड़ाने के लिए किया पुलिस अधिकारी को फोन