73 वें स्थापना दिवस पर एनसीसी निदेशालय में आयोजित सम्मान समारोह

73 वें स्थापना दिवस पर एनसीसी निदेशालय में आयोजित सम्मान समारोह

आज एनसीसी के 73 वें स्थापना दिवस पर एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के प्रधान सेवक युवाओं के प्रेरणा स्रोत माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून के अपर महानिदेशक मेजर जनरल परमजीत सिंह दहिया द्वारा 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की कि सब यूनिट नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के वरिष्ठ स्कंध के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रविंद्र कुमार, केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज, रुड़की की सीनियर अंडर ऑफिसर निधि, हर्षिका व बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की के सीनियर अंडर ऑफिसर प्रभात सिंह व हर्ष कुमार को एनसीसी में उनके द्वारा किए जा रहे है उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कंडारी, सेना मेडल द्वारा सहायक एनसीसी अधिकारी व कैडेट्स को एनसीसी में उनकी उत्कृष्ट सेवा हेतु शुभकामनाएं दी गई । कमान अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पुलिस ने एटीएम हैकर को 20 लाख रुपये और क्रेटा कार लेकर छोड़ा, डीजीपी ने जांच शुरू कराई

कैडेट्स को बताया गया उत्तराखंड राज्य में वर्तमान में 40000 एनसीसी कैडेट्स है व एनसीसी के माध्यम से इन कैडेट्स को सेना में भर्ती होने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होता है । प्रशासनिक अधिकारी कर्नल कंडारी द्वारा एएनओ व कैडेट्स को मिले इस सम्मान को ट्रेनिंग के दौरान उनके द्वारा किए गए कठिन परिश्रम का प्रतिफल बताया और उन्हें अधिक मेहनत कर सेना में अधिकारी के पद पर चयनित होने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर वाहिनी के मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट अजय कौशिक, प्रधान सहायक श्री गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, सूबेदार मेजर बिजेंद्र सिंह, सूबेदार वीरेंद्र देवरानी, ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार संजय सामल, वरिष्ठ सहायक श्री शैलेंद्र डबराल, प्रदीप, संदीप, मीनाक्षी, श्री सुनील कुमार, राजवीर, सुभाष, पुरुषोत्तम, विमल, अश्वनी शर्मा इत्यादि मौजूद रहे ।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए जाने पर वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश बर्खास्त

Related Articles

Back to top button