37 न्याय पंचायतों पर 6048 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

37 न्याय पंचायतों पर 6048 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

नोएडा, 22 नवंबर। जिले में आदर्श शिक्षक व मेधावी छात्र-छात्राओं की खोज प्रतियोगिता कराई जा रही है। सोमवार को दूसरे चरण के तहत जिले की 37 न्याय पंचायतों पर कक्षा-3 से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा हुई। प्रत्येक कक्षा से तीन विजेता छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। अब तृतीय चरण की परीक्षा ब्लॉक स्तर पर होगी, जिसमें 29 नवंबर को 666 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। मंडल स्तर की अंतिम परीक्षा में जिले के 18 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। उन्हें सामाजिक संस्थाएं गोद लेगी और उनकी पढ़ाई का खर्च वहन करेंगे।

प्रतियोगिता की जिला समन्वयक आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि सोमवार को बिसरख, दनकौर, जेवर व दादरी ब्लॉक की 37 न्याय पंचायतों पर 6048 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई। प्रत्येक कक्षा से सर्वश्रेष्ठ 666 बच्चों को चुना गया। 29 नवंबर को इन

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मुंबई पुलिस पूर्व आयुक्त परम बीर सिंह हैं भारत में, सुप्रीम कोर्ट का गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक

विद्यार्थियों की परीक्षा तीसरे चरण के तहत ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रत्येक चरण में परीक्षा का स्तर सरल से कठिन होता रहेगा। इसमें हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, स्थानीय परिवेश व सामान्य ज्ञान समेत पांच विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद विजेता विद्यार्थियों

की जिला और अंतिम परीक्षा मंडल स्तर पर होगी। हर स्तर पर प्रत्येक कक्षा के तीन सर्वश्रेष्ठ छात्रों को चुना जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मंडल स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को जिले की सामाजिक संस्थाएं गोद लेगी। उनको बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर आगे ‌भविष्य के लिए बेहतर मंच मिलेगा, जिससे वह स्कूल के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होंगे। वहीं 18 विद्यार्थियों के शिक्षकों को भी आदर्श शिक्षक के रूप में उच्च स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मुंबई पुलिस पूर्व आयुक्त परम बीर सिंह हैं भारत में, सुप्रीम कोर्ट का गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक

Related Articles

Back to top button