283 भारतीय नागरिक म्यांमार साइबर अपराध केंद्रों से बचाये गए…

283 भारतीय नागरिक म्यांमार साइबर अपराध केंद्रों से बचाये गए…

नई दिल्ली, 11 मार्च । म्यांमार में साइबर अपराध केंद्रों में काम करने के लिए फंसे कम से कम 283 भारतीय नागरिकों को बचा लिया गया है और उन्हें भारत वापस भेजा जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।
एक बयान में कहा गया कि भारतीय नागरिकों को आज थाईलैंड के माई सोत से भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा वापस लाया गया। बयान में कहा गया, “भारत सरकार म्यांमार सहित विभिन्न दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में फर्जी नौकरी की पेशकश के साथ बहकाए गए भारतीय नागरिकों की रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है। “इन लोगों को बाद में म्यांमार-थाईलैंड सीमा के साथ क्षेत्रों में संचालित घोटाला केंद्रों में साइबर अपराध और अन्य धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।”
म्यांमार और थाईलैंड में भारतीय दूतावासों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करके थाईलैंड के माई सोत से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा 283 भारतीय नागरिकों को वापस लाने में सफलता प्राप्त की। “भारत सरकार इस तरह के रैकेट के बारे में समय-समय पर जारी की गई सलाह और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी चेतावनी को दोहराना चाहती है।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button