25 फीसदी तालाबों पर अवैध कब्जा

जनपद में ग्रामीण क्षेत्र के 25 फीसदी तालाबों पर अवैध कब्जा

गाजियाबाद, 26 दिसंबर। ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों को शासन के आदेश के डेढ़ साल बाद भी पंचायती राज विभाग ने कब्जा मुक्त नहीं कराया गया और न ही खेतों की सिंचाई के लिए तैयार किए गए। जबकि गत वर्ष मार्च में ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के आदेश जारी कर दिए गए थे। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जनपद की ग्राम पंचायतों में करीब 206 तालाब हैं। इनमें से करीब 50 से ज्यादा तालाबों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे तालाबों का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। गांव के अंदर वाले तालाबों में लोग कूड़ा डाल रहे हैं। वहीं कुछ तालाबों पर पशुपालकों ने अपने पशु बांधकर कब्जा कर लिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कई बार लोगों से तालाब में इस तरह की गतिविधि रोकने को कहा गया है

लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर तालाबों को कब्जा मुक्त कराने की योजना बनाई थी। दरअसल ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों को कब्जा मुक्त कराकर उन्हें सिंचाई योग्य बनाया जाना था, जिससे किसानों अपने खेतों की सिंचाई आसानी से कर सकें। वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी का कहना है कि तालाबों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे तालाबों को चिन्हित कर लिया गया है, जिन पर लोगों ने कई साल से कब्जा कर रखा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

नए साल से मीटर रीडर भी बिजली बिल जमा करेंगे

तालाबों पर कब्जा करने की शिकायतें आती रहती हैं। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी का कहना है कि पुलिस के साथ मिलकर तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। जो लोग इसका विरोध करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कब्जा मुक्त कराने के बाद तालाबों की साफ-सफाई और गहरीकरण कराया जाएगा। सभी तालाबों को सिंचाई योग्य बनाया जाएगा। इससे किसान आसानी से खेतों की भराई कर सकेंगे।

तालाब के देखरेख की जिम्मेदारी उस गांव के संबंधित अधिकारी को दी थी। जिन्हें तालाब में सिंचाई के लिए पानी भराई के साथ ही पूरी व्यवस्था संभालनी थी। इसके अलावा तालाबों पर कब्जा करने वालों पर भी नजर रखनी थी। जो भी तालाब में गंदगी डालेगा या कब्जा करेगा उसकी जानकारी पंचायती राज विभाग को देनी थी। बावजूद इसके तालाबोंं की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणोंं की लगातार शिकायत आ रही हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों को जल्द कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इस कार्य के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी। कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी तालाबों को मुक्त कराकर सिंचाई योग्य बनाया जाएगा। तालाबों के देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। -प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बच्चों के झगड़ने पर खूनी संघर्ष, एक की मौत

Related Articles

Back to top button