194 दिन बाद किसानों का धरना हुआ समाप्त
रामपुर में 194 दिन बाद किसानों का धरना हुआ समाप्त
रामपुर, 12 दिसंबर। तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के रामपुर में चल रहा किसानों का धरना मांग पूरी होने के बाद रविवार को समाप्त हुआ। रामपुर के भोट क्षेत्र में कोयला टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना 194 दिन बाद रविवार को समाप्त हो गया। सरकार और भाकियू के बीच तीनों कृषि कानूनों की वापसी के अलावा अन्य मांगो पर सहमति बन जाने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। भाकियू के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में किसानों ने टोल प्लाजा
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
टैंकर की चपेट में आने से दो की मौत
पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त कर दिया। यहां आंदोलनरत किसान साबिर अली और होरीलाल ने बताया कि सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लेने पर किसानों में खुशी का माहौल है। इस दौरान कोयला टोल प्लाजा पर किसानों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपने घरों की ओर वापसी की। इसके पहले किसानों ने कोयला टोल प्लाजा स्थित धरना स्थल से अपने तम्बू व सामान भी हटा लिए। धरने को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष इरफ़ान हसन ने कहा कि भाकियू के द्वारा किसानों के हक के लिए हमेशा आवाज़ उठाई जायेगी। इस मौके पर किसान नेता वीरेंद्र गंगवार ,मोहम्मद तालिब, सतपाल सिंह और तौकीर अहमद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चार जिलों में पंचायत सदस्यों के चुनाव में सुबह 10 बजे तक 10.27 प्रतिशत मतदान