16 वर्षीय लड़की के हुआ पेट में दर्द, जांच हुई तो डॉक्टर बोला- यह तो मां बनने वाली है….
16 वर्षीय लड़की के हुआ पेट में दर्द, जांच हुई तो डॉक्टर बोला- यह तो मां बनने वाली है….
ग्रेटर नोएडा, । गौतमबुद्ध नगर में रोजाना रेप और अश्लील हरकतों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 16 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता 4 माह की गर्भवती हो गई। इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डेरी स्केनर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले विकास नामक व्यक्ति ने बलात्कार किया। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई, जब किशोरी 4 माह की गर्भवती हो गई। पीड़ित परिवार के मुताबिक उसकी बेटी के पेट में दर्द हो रहा था। जिसके बाद उनसे अपनी मां को इसकी जानकारी दी। जब लड़की की जांच हुई तो उसके पेट में 4 माह का बच्चा मिला। जिसके बाद परिजनों को पीड़ित ने पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता दोनों डेरी स्केनर गांव के ही रहने वाले है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट