146 दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित
146 दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित
गाजियाबाद, 25 नवंबर। एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लॉक संसाधन केंद्र रजापुर में गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से आठ तक के 146 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर उपजिलाधाकरी विनय कुमार सिंह के द्वारा 6 से 14 आयुवर्ग व कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण प्रदान किये गए। जिसमें 146
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बलात्कार के जुर्म में व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा
दिव्यांग बच्चों को 248 उपकरणों में 1 टाई साईकिल, 29 व्हीलचेयर, 3 सीपी चेयर, 27 एमआर किट, 4 बैसाखी, 14 कैलीपर्स, 132 सुनने की मशीन, 5 ब्रेल स्लेट आदि उपकरण वितरित किये गए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, भूपेश दिनकर, जिला समन्वयक डॉ राकेश कुमार और गौरव त्यागी, एलिम्को कानपुर से आनंद सिंह, प्रणेश कुमार, सतीश कुमार उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर एवं फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा सहयोग से किया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दहेज मामला : पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई