14 अप्रेल अम्बेडकर जयंती पर शेयर बाजार बंद

14 अप्रेल अम्बेडकर जयंती पर शेयर बाजार बंद

-इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन खुलेगा शेयर बाजार

मुंबई, 14 अप्रैल। इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार सिर्फ तीन दिन ही खुलेंगे, क्योंकि दो दिन की छुट्टियां पड़ रही हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सोमवार, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर बंद रहेंगे। इसके बाद शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण एक और छुट्टी होगी। इस तरह हफ्ते में सिर्फ मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही कारोबार होगा। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी दोनों दिन 14 और 18 अप्रैल को पूरी तरह बंद रहेगा।
अप्रैल में कितनी छुट्टियां?
साल 2025 में शेयर बाजार में इस प्रकार रहंगी छुट्टियां-पूरे साल में शेयर बाजार की कुल 14 छुट्टियां हैं। गुड फ्राइडे के बाद अब 9 और छुट्टियां बची हैं जो इनमें शामिल हैं-
-1 मई: महाराष्ट्र दिवस
-15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
-27 अगस्त: गणेश चतुर्थी
-2 अक्टूबर: गांधी जयंती
-21 अक्टूबर: दिवाली (लक्ष्मी पूजन) — इस दिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग संभव है
-22 अक्टूबर: दिवाली बलिप्रतिप्रदा
-5 नवंबर: गुरु नानक जयंती
-25 दिसंबर: क्रिसमस
किन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद?
भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 14 अप्रैल को इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे: त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, झारखंड, सिक्किम, तमिलनाडु, गुजरात, चंडीगढ़, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और असम।
कहां बैंक खुले रहेंगे?
इन राज्यों में बैंक खुले रहेंगे: मध्य प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश। हालांकि, जहां भी बैंक बंद होंगे, वहां ग्राहक नेट बैंकिंग, एसएमएस और व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए सेवाएं ले सकेंगे।
सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर 14 अप्रैल को बंद रहेंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
कहां रहेगा ड्राई डे?
महाराष्ट्र, बेंगलुरु और दिल्ली में 14 अप्रैल को शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। यानी इस दिन ड्राई डे रहेगा।
शेयर बाजार में भी छुट्टी
सोमवार, 14 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोई कारोबार नहीं होगा। इस दिन सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग बंद रहेगी।

Related Articles

Back to top button