13 साल की हुईं महेश बाबू की बेटी सितारा, एक्टर ने शेयर की खास तस्वीर; प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई…
13 साल की हुईं महेश बाबू की बेटी सितारा, एक्टर ने शेयर की खास तस्वीर; प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई…

मुंबई, 21 जुलाई साउथ अभिनेता महेश बाबू की बिटिया रानी सितारा का आज 13वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर महेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक शानदार तस्वीर शेयर की है और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
महेश बाबू ने आज सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर करते हुए बेटी सितारा को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। इस पोस्ट में महेश अपनी बेटी सितारा के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वहीं सिराता मजाकिया अंदाज में किसी को चिढ़ाती नजर आ रही हैं। इस प्यारी तस्वीर के साथ महेश ने कैप्शन में लिखा, ‘और बस यूं ही… वो किशोरी हो गई! जन्मदिन मुबारक हो सितारा। हमेशा मेरे जीवन को रोशन करते रहो। तुमसे बहुत प्यार करता हूं।’
सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
अपनी बेटी सितारा के जन्मदिन पर महेश बाबू की इस शानदार पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है। हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से सभी का दिल जीत चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक सितारा’, वहीं एक फैन ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो राजकुमारी सितारा’, एक और फैन ने लिखा, ‘सितारा को आपके भाई प्रशंसक की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’
महेश और नम्रता की पर्सनल लाइफ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर ने 10 फरवरी 2005 को शादी की थी। उनकी शादी से पहले, वे लगभग 5 साल तक रिलेशनशिप में थे। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा जिसका नाम गौतम, जिसका जन्म 2006 में हुआ था और एक बेटी सितारा, जिसका जन्म 20 जुलाई, 2012 में हुआ था।
महेश का वर्कफ्रंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ अभिनेता महेश बाबू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म SSMB29 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसका निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी-
दीदारे ए हिन्द की रीपोर्ट