105 वें दिन भी जारी रहा किसानों का आंदोलन

105 वें दिन भी जारी रहा किसानों का आंदोलन

नोएडा, 13 दिसंबर। विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 105 दिनों से चल रहा किसानों का धरना आज भी जारी रहा। धरने पर बैठे किसानों ने आज सुबह हवन कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। किसान एकता परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि आज प्राधिकरण के एक गेट को छोड़कर अन्य सभी गेटों पर प्रवेश पूरी तरह से बंद रखा गया है। एक गेट प्राधिकरण कर्मियों व आम जनता के जाने

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

रिश्वत के मामले में तहसीलदार के चालक सहित तीन गिरफ्तार

के लिए खुला रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज दोपहर को सभी किसानों के साथ बैठकर विचार-विमर्श के पश्चात आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान अधिकारी किसानों को आश्वासन देकर आंदोलन खत्म कराना चाह रहे हैं जो संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों का हल नहीं निकल जाता तब तक आंदोलन को समाप्त नहीं किया जाएगा। आने वाले समय में आंदोलन को और धारदार बनाकर प्राधिकरण अधिकारियों का विरोध किया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

धरती मां की सेवा के लिए प्राकृतिक खेती अपनाएं: प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कहा

Related Articles

Back to top button