1.1 डिग्री, अब सर्द हवा व गळन ठिठुरा रही
राजस्थान में फतेहपुर 1.1 डिग्री, अब सर्द हवा व गळन ठिठुरा रही

जयपुर, 30 दिसंबर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के असर से हुई हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब शीतलहर और गळन आमजन को ठिठुरा रही है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच फतेहपुर का पारा जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस और जयपुर के जोबनेर में 1.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। गुजरे 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में भारी गिरावट आई है। ठंड का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी अंचल में है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से सर्दी का असर ज्यादा हो सकता है। सर्द हवा चलने से ठिठुरन तेज होगी। तेज ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। प्रदेश के सीकर, चूरू, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर,
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हेट स्पीच मामले में कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद राजनीति हुई तेज़
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छाए रहने और शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही कोटा और अजमेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
बीती रात अजमेर में 8.4, भीलवाड़ा में 6.4, वनस्थली में 5.8, अलवर में 4, जयपुर में 6.6, पिलानी में 4.6, सीकर में 6, कोटा में 9.5, सवाई माधोपुर में 6.2, बूंदी में 7.5, चित्तौड़गढ़ में 6.2, डबोक में 6.6, बाड़मेर में 10.7, पाली में 7.4, जैसलमेर में 8.5, जोधपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। इसी तरह फलौदी में 8.2, बीकानेर में 9.1, चूरू में 2.5, श्रीगंगानगर में 5.8, धौलपुर में 7, नागौर में 6.5, टोंक में 10.7, बारां में 7.7, चित्तौड़गढ़ में 5.4, डूंगरपुर में 9.3, हनुमानगढ़ में 3.4, जालोर में 9.9, सिरोही में 10.5, फतेहपुर में 1.1, करौली में 1.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में