होर्डिंग पर मोहन भागवत की तस्वीरों के इस्तेमाल पर मामला दर्ज

होर्डिंग पर मोहन भागवत की तस्वीरों के इस्तेमाल पर मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 नवंबर। अपने होर्डिंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीरों का कथित रूप से इस्तेमाल करने के सिलसिले में जिले की एक विज्ञापन एजेंसी के मालिक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी ब्रजेंद्र कुमार रावत के मुताबिक, एजेंसी के मालिक सत्य प्रकाश रेशु के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 505 (1) के तहत रविवार को एक मामला दर्ज किया गया। यह मामला आरएसएस के जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रतिबंधित दवा रखने के आरोप में नाइजीरियाई गिरफ्तार

सिंह की शिकायत के बाद पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, यह आरोप लगाया गया था कि एजेंसी का मालिक विज्ञापन के लिए अपने होर्डिंग में भागवत की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा था।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने उससे अपने होर्डिंग से तस्वीरें हटाने को कहा था, लेकिन उसने नहीं किया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

शाओमी अपने 9 स्मार्टफोन्स को एमआईयूआई 13 में करेगा अपडेट : रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button