होने वाले अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता को इस वर्ष स्थगित: अनुमति मिलने पर निकलेगा मशाल जूलुस

कुशीनगर में होने वाले अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता को इस वर्ष स्थगित: अनुमति मिलने पर निकलेगा मशाल जूलुस

कुशीनगर, 09 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 17 वें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी स्मारक संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक फाजिलनगर में हुई। इसमें बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता को इस वर्ष स्थगित करने का निर्यण लेते हुए एक दिवसीय मशाल दौड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने पर सहमति बनी।आयोजन समिति के संरक्षक व रिटायर आरटीओ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि देश में बढ़ रहे कोरोन संक्रमण व नये वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोजन समिति ने क्रिकेट प्रतियोगिता को नहीं कराने का फैसला लिया है। समिति ने सिर्फ एक दिवसीय कार्यक्रम कराने का निर्यण लिया है। इसमें प्रत्येक वर्षों की तरह मशाल दौड़ व मशाल प्रज्ज्वलित किया जायेगा। मशाल दौड़ शहीद के पैतृक निवास भेलया स्थित शहीद चौक से 751 धावक धाविकाओं के साथ शुरू होकर

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

यूपी: पुलिस की कार्रवाई नहीं करने के विरोध में महिला ने लगाई खुद को आग

फाजिलनगर के पावानगर महावीर इंटर कालेज के प्रांगण में पहुंचेगा, जहां पर अमर जवान ज्योति को प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जायेगा। आयोजन के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जायेगा। कहा कि एक दिवसीय इस आयोजन के तिथि की घोषणा प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद किया जायेगा। बैठक को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन कुमार शुक्ला, शिवशंकर तिवारी, विनित कुमार बंटी, आजाद अंसारी, गुड्डू चौहान आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही व संचालन मनंजय तिवारी ने किया। इस दौरान प्रदीप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, दीनबन्धु जायसवाल, पिन्टू राव, भास्कर राय, दरोगा, गुड्डू सिंह, पिन्टू राव, कविन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, पंकज ओझा, पिन्टू सिंह व मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

यूपी: घाटों पर पोस्टर लगाने के मामले में दो गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button