हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च…

हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च…

नई दिल्ली, 06 जनवरी । कार निर्माता कंपनी हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। नई क्रेटा इलेक्ट्रिक का बाहरी लुक पेट्रोल और डीजल वेरिएंट जैसा ही है, लेकिन इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में विशिष्ट बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आधुनिक तकनीक और डिजाइन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। इसमें पिक्सेल जैसी डिटेलिंग, नए बंपर, सीलबंद फ्रंट ग्रिल और एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। चार्जिंग पोर्ट वाहन के नोज़ पर स्थित है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, नया स्टीयरिंग व्हील और फ्लोटिंग सेंटर कंसोल डिज़ाइन दिया गया है। साथ ही, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और व्हीकल टू लोड (वी2एल) जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक चार वैरिएंट्स- एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध होगी, और इसके लिए 8 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन रंग विकल्प होंगे। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन- 42केडब्ल्यूएच और 51.4केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, जिनसे क्रमशः 390 किमी और 473 किमी की रेंज प्राप्त होती है। डीसी फास्ट चार्जर से इसे 58 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, 11केडब्ल्यू एसी वॉल चार्जर से यह 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। मारुति ई विटारा और महिंद्रा बीई 6 जैसी एसयूवी से मुकाबला करने वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक का आधिकारिक डेब्यू भारत मोबिलिटी शो में होगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button