हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया…

हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया…

पुणे, 07 दिसंबर हरियाणा स्टीलर्स ने एक बेहद नाटकीय मैच में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेटस को हराकर प्लेऑफ की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा लिया है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 96वें मैच में हरियाणा ने पटना को 42-36 के अंतर से हराया। इस जीत के साथ हरियाणा ने शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। 16 मैचों में 13वीं जीत हासिल करने वाली हरियाणा के लिए शिवम पटारे ने 11, मोहम्मदरेजा शादलू ने 9 और संजय ने 5 अंक लिए जबकि 16 मैचों में छठी हार झेलने वाली पटना के लिए देवांक ने 13 अंक लिए। देवांक को हालांकि रेफरी से बहस करने पर पीला कार्ड मिला। इसी तरह का कोच हरियाणा के कोच मनप्रीत सिंह को भी मिला।

बहरहाल, हरियाणा ने अच्छी शुरुआत करते हुए सात मिनट में ही पटना को आलआउट की ओर धकेल दिया था लेकिन पटना ने सुपर टैकल के साथ स्कोर 7-7 कर दिया। फिर देवांक ने जयदीप को आउट कर पटना को लीड दिला दी। 10 मिनट के बाद पटना 8-7 से आगे थे। ब्रेक के बाद नवदीप ने शिवम को लपक हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। हरियाणा ने हालांकि इस स्थिति से खुद को निकाल स्कोर 9-9 कर लिया। इस बीच विनय ने अंकित को बाहर कर पटना के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। पटना ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर 11-10 की लीड ले ली।

हरियाणा के लिए सुपर टैकल ऑन था। देवांक गए और साहिल को आउट कर दिया। फिर पटना ने आलआउट लेते हुए 16-11 की लीड ले ली। आलइन के बाद हरियाणा को 1 के मुकाबले पांच अंक मिले। हालांकि पटना ने 17-16 स्कोर पर पाला बदला लेकिन उसके लिए सुपर टैकल आन था। ब्रेक के बाद पटना ने शादलू को सुपर टैकल कर 19-16 कर दिया। इस दौरान देवांक ने सीजन में 200 रेड प्वाइंट्स पूरे किए। देवांक ने इसके बाद मल्टी प्वाइंट रेड के साथ पटना को 23-17 से आगे कर दिया लेकिन शिवम ने सुपर रेड के साथ हरियाणा की वापसी करा दी लेकिन 25-25 के स्कोर पर देवांक ने सुपर रेड के साथ पटना को 28-25 से आगे कर दिया।

अब हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन था। शादलू ने हालांकि देवांक को सुपर टैकल कर स्कोर 27-29 कर दिया। हरियाणा की टीम यही नहीं रुकी एक और सुपर टैकल के साथ 30-29 की लीड ले ली। हालांकि इस दौरान कोच मनप्रीत को येलो कार्ड मिला। इससे बेखबर हरियाणा ने पटना को आलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम देकर 37-30 की लीड ले ली। इस बीच देवांक को येलो कार्ड मिला। ढाई मिनट बचे थे और हरियाणा 40-30 से आगे थे। इसके बाद 42-30 के स्कोर पर हरियाणा ने एक बार फिर पटना के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इस बीच पटना ने सुपर टैकल और दीपक के सुपर रेड के साथ स्कोर 35-42 कर दिया औऱ इसके बाद विनय को लपक इस मैच से एक अंक प्राप्त किया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button