हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया…
हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया…
नोएडा, 18 नवंबर। हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के एक बेहद रोमांचक मुकाबले मे तमिल थलाइवाज को 36-29 से हरा दिया। लगातार पांचवीं जीत के साथ हरियाणा ने खुद को प्वाइंट टेबल के शीर्ष पर मजबूत किया है। दूसरी ओर, थलाइवाज को 11 मुकाबलों में छठी हार मिली।
नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गये मैच के अंतिम मिनट में थलाइवाज को आलआउट करने वाली हरियाणा को 10 मैचों में आठवीं जीत दिलाने में विनय (10), शिवम पटारे (6) और डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादलू (8) की अहम भूमिका रही। थलाइवाज के लिए मोइन शफागी (7) सबसे सफल रहे जबकि डिफेंस में नीतेश कुमार (3) ने प्रभावित किया। हरियाणा ने तीन मिनट के भीतर 2-0 की लीड बनाई लेकिन थलाइवाज ने जल्द ही 3-2 की लीड ले ली। इस बीच विशाल ने संजय का शिकार कर हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। सात के डिफेंस में शादलू रेड पर आए और लपक लिए गए। फिर विशाल ने एक और शिकार के साथ स्कोर 6-3 किया लेकिन विनय ने आलआउट टाल दिया। इसके बाद विशाल ने टाटे को आउट किया। अब विनय अकेले बचे। फिर क्या था विनय ने सुपर रेड के साथ स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद सेतपाल ने विशाल को सुपर टैकल कर हरियाणा को 9-7 से आगे कर दिया।
ब्रेक के बाद हालांकि विनय डू ओर डाई रेड पर लपके गए। फिर शफागी ने साहिल का शिकार कर स्कोर 9-9 कर दिया। शफागी ने अगली रेड पर संजय को और डिफेंस ने शिवम को लपक हरियाणा का सूपड़ा साफ कर 13-10 की लीड दिला दी। आलइन के बाद हरियाणा ने लगातार दो अंक के साथ फासला 1 का कर दिया। इस बीच टाटे ने दो अंक हासिल किए। फासला अभी भी एक का बना हुआ था। इस बीच विशाल ने सात के डिफेंस में डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 2 का कर दिया। थलाइवाज ने हालांकि 17-14 स्कोर के साथ पाला बदला। आराम के बाद शिवम ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ फासला कम किया। फिर शादलू ने विशाल को आउट कर स्कोर बराबर कर दिया। थलाइवाज ने हालांकि दो अंक के साथ 19-17 की लीड ली लेकिन 25 मिनट समाप्त होने के साथ थलाइवाज ने दो अंक की लीड बरकरार रखी।
थलाइवाज ने फिर 3 की लीड ली लेकिन हरियाणा ने रेड से एक और डिफेंस से दो अंक लेकर स्कोर 21-21 कर दिया। फिर टाटे ने पांच के डिफेंस में नितेश का शिकार कर हरियाणा को आगे कर दिया। इसके बाद दो अंक लेकर थलाइवाज ने 24-22 की लीड ले ली। शिवम ने फिर मल्टी प्वाइंट के साथ स्कोर 24-24 कर दिया। हरियाणा ने 35वें मिनट तक 26-25 की लीड बना रखी थी लेकिन नरेंदर की दो अंक की रेड ने उसे 27-26 से आगे कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें 28-28 से बराबरी पर आईं और फिर शादलू ने नरेंदर का शिकार कर हरियाणा को 1 अंक से आगे कर दिया। साथ ही शादलू ने हाई-5 भी पूरा किया। शादलू ने फिर शफागी को लपक स्कोर 30-28 कर दिया। इस बीच विनय ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर हरियाणा को चार की लीड दिला दी। मसनमुत्थु ने हालांकि बोनस लेकर फासला 3 का कर दिया लेकिन अगली रेड पर शादलू ने उन्हें लपक लिया। फिर थलाइवाज को आलआउट कर हरियाणा ने यह मैच जीत लिया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट