स्वदेशी ‘प्रलय’ मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण
स्वदेशी ‘प्रलय’ मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण
नई दिल्ली, 23 दिसंबर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में ही विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली ‘प्रलय’ मिसाइल का गुरूवार को लगातार दूसरा सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडिशा में डा ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप पर लगातार दूसरे दिन किया गया। बुधवार को इस मिसाइल का पहला परीक्षण किया गया था। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपने मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा किया। इस परीक्षण से मिसाइल दोनों कॉन्फिग्रेशन में सफलता की कसौटी पर खरी उतरी है। आज के परीक्षण में प्रलय को भारी पेलोड और अलग अलग दूरी के लिए दागा गया तथा इसका निशाना सटीक रहा। इस दौरान मिसाइल की अनेक उपकरणों से निगरानी की गयी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष डा जी सतीश रेड्डी ने परीक्षण से जुड़े वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
नक्सलियों ने वाहनों और मशीनों में लगाई आग