स्पाइसजेट ने 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दिया..

स्पाइसजेट ने 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दिया..

मुंबई, 14 मार्च। स्पाइसजेट ने अपनी क्षमता विस्तार के उद्देश्य से 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हालिया निपटान समझौतों के तौर पर इसे तीन विमान ढांचे भी प्राप्त हुए हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन आठ विमानों के संबंध में पट्टादाताओं के साथ भी बातचीत कर रही है जिनका पट्टा इस महीने समाप्त हो रहा है। कंपनी इनमें से कम से कम छह विमानों को अपने पास बनाए रखना चाहती है।

इसके अलावा, अधिकारी ने कहा कि जिन दो विमानों को रोक दिया गया था वे वापस परिचालन में आ गए हैं। फिलहाल स्पाइसजेट के बेड़े में 30 से ज्यादा विमान हैं। बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में एयरलाइन ने कहा कि उसने 10 विमानों के लिए पट्टा समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button