स्नैपड्रेगन 6 जेन 4 नामक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन चिपसेट लॉन्च….
स्नैपड्रेगन 6 जेन 4 नामक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन चिपसेट लॉन्च….

नई दिल्ली, 15 फरवरी क्वालकॉम कंपनी ने स्नैपड्रेगन 6 जेन 4 नामक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन चिपसेट लॉन्च किया है। क्वालकॉम का दावा है कि यह अपने पिछले वर्जन की तुलना में 11 प्रतिशत तेज सीपीयू, 29 प्रतिशत तेज जीपीयू और 12 प्रतिशत ज्यादा पावर एफिशिएंट है। यह प्रोसेसर टीएसएमसी की 4एनएम प्रोसेस पर आधारित है और ऑक्टा-कोर सेटअप के साथ आता है। हालांकि, इसकी अधिकतम सीपीयू स्पीड स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 के मुकाबले थोड़ी कम है। नए चिपसेट की स्पीड 2.3 जीएचझेड है, जबकि पिछला वर्जन 2.4 जीएचझेड की टॉप स्पीड तक पहुंचता था। इस बार सीपीयू स्ट्रक्चर भी बदला गया है, जहां स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 में 1प्लस3प्लस4 कोर सेटअप था, वहीं 6 जेन 4 में 4प्लस4 कोर स्ट्रक्चर दिया गया है। इस प्रोसेसर में स्नैपड्रेगन गेम सुपर रेजोल्यूशन, 4 के अपस्केलिंग, एड्रेनो एचडीआर और एड्रेनो फ्रेम मोशन इंजन जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। इसमें 16जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम (3200 एमएचझेड) और यूएफएस 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, हेक्सागॉन एनपीयू के साथ आईएनटी4 ऑप्टिमाइजेशन वाला एआई इंजन भी जोड़ा गया है, जिससे एआई आधारित कार्यों में तेजी आएगी। इसके साथ ही, यह 200एमपी तक के कैमरा, एचडीआर10 प्लस डिस्प्ले (144एचझेड), क्विक चार्ज 4+ और क्वालकॉम् अकेस्टीक ऑडियो कोडेक को भी सपोर्ट करता है। आने वाले दिनों में इस चिपसेट के साथ कई स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, जिससे इसकी असली परफॉर्मेंस का पता चलेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से यह प्रोसेसर वाय-फाय 6ई, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी 3.1, नाविक लोकेशन ट्रैकिंग और 5जी (सब-6जीएचझेड और एमएम वेव) सपोर्ट करता है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट