स्टेटिक सर्विलांस टीम ने फार्च्यूनर से 99 लाख की नकदी पकड़ी

नोएडा में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने फार्च्यूनर से 99 लाख की नकदी पकड़ी

नोएडा, 18 जनवरी। जनपद गौतमबुद्ध नगर की नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को मतदान होगा। अभी नामांकन की प्रकिया जारी है। विधानसभा चुनाव के दौरान धन-बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्धारा बनाई गई स्टेटिक सर्विलांस टीम और थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम चैराहा के पास से फॉर्च्यूनर कार रोक कर जांच की तो चेकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी से 99 लाख 30 हजार 500 रुपये कैश बरामद किया। फॉर्च्यूनर का चालक और कार सवार से पैसों के बारे में जानकारी ली गई तो वह कोई भी जानकारी नहीं दे सके। न ही रकम से संबंधित दस्तावेज पेश कर सके।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

जानलेवा हमला करने वालों की नहीं हुई गिरफ्तारी

एडीएम शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उप्र. में होने वाले विधानसभा चुनाव की चुनावी सरगर्मी तेज है। ऐसे में पैसा खपाने का प्रयास भी तेज हो गया है। फ्लाइंग स्क्वायड के द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। इस चेकिंग के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम और थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार के चालक दिल्ली निवासी अखिलेश व अरुण वासी निवासी दिल्ली के पास से 99 लाख 30 हजार 500 रुपये बरामद की है। जो कि थैलों में भर कर रखी गई थी। दोनों पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके। और न ही रकम से संबंधित दस्तावेज पेश कर सके। इस मामले की जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पुलिस ने अपहृत पांच वर्षीय बच्चे का शव एटा से बरामद किया

Related Articles

Back to top button