स्टारबक्स ने नए वित्त प्रमुख की घोषणा की….

स्टारबक्स ने नए वित्त प्रमुख की घोषणा की….

सैन फ्रांसिस्को, 06 मार्च । स्टारबक्स ने मंगलवार को एक नया मुख्य वित्तीय अधिकारी नामित किया। वर्ष 2023 से नॉर्डस्ट्रॉम की सीएफओ कैथी स्मिथ अगले महीने स्टारबक्स में शामिल होंगी। स्टारबक्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ब्रायन निकोल ने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में यह जानकारी दी। निकोल ने कहा कि स्मिथ के पास खुदरा, वैश्विक संचालन और कॉर्पोरेट बदलाव में व्यापक अनुभव है। स्मिथ पहले टारगेट और वॉलमार्ट इंटरनेशनल के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य कर चुकी है। वह राचेल रग्गेरी का स्थान लेंगी, जो कंपनी छोड़ने से पहले परिवर्तन में सहायता के लिए कुछ समय के लिए स्टारबक्स में रहेंगी। पिछले महीने के अंत में निकोल ने वैश्विक स्तर पर 1,100 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना की घोषणा की।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button