सोसाइटी के मंदिर से दानपात्र चोरी
सोसाइटी के मंदिर से दानपात्र चोरी
नोएडा, 22 दिसंबर। सेक्टर-121 स्थित क्लो काउंटी सोसाइटी के मंदिर से मंगलवार रात को चोरों ने दानपात्र चोरी कर लिया। आरोपियों ने दानपात्र से लाखों रुपये निकालकर उसे नजदीक के नाले के पास फेंक दिया। इस संबंध में फेज तीन थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी शिकायत में कृष्ण मुरारी पाठक ने बताया कि वह सेक्टर-121 क्लो काउंटी सोसाइटी स्थित मंदिर के पुजारी हैं। वह मंगलवार रात को मंदिर के कपाट बंद करके घर चले गए थे। चोरों ने रात को मंदिर से दानपात्र चोरी कर लिया। जब वह सुबह मंदिर पहुंचे तो उन्हें वारदात का
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पारिवारिक विवाद को लेकर बाइक सवार तीन युवकों ने महिला को गोली मारी
पता चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। सोसाइटी से कुछ दूर नाले के पास दानपात्र मिल गया, लेकिन उसमें से लाखों रुपये गायब थे। पुलिस ने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की है। फुटेज में वारदात अंजाम देने वाले दो चोर नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, मंदिर में हुई चोरी के बाद सोसाइटी के लोगों में नाराजगी है। उन्होंने सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 की पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक