सोशल मीडिया का प्रयोग जागरूकता बढ़ाने के लिए हो: नायडू

सोशल मीडिया का प्रयोग जागरूकता बढ़ाने के लिए हो: नायडू

नई दिल्ली, 16 नवंबर। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग समाज में एकता, सौहार्द और जागरूकता बढ़ाने के लिए होना चाहिए। श्री नायडू ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जारी एक संदेश में कहा कि जनता को सही, निष्पक्ष, प्रमाणिक और सामयिक सूचना से शिक्षित करने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी भी है। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया से जुड़े सभी मित्रों को हार्दिक बधाई।” उन्होंने कहा कि मीडिया में झूठी और सनसनीखेज खबरों के बढ़ते चलन को रोका जाना चाहिए। सोशल मीडिया का प्रयोग समाज में एकता, सौहार्द और सजगता बढ़ाने में होना चाहिए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button