सैनी इंडिया ने 30 हजार मशीनों की आपूर्ति की..
सैनी इंडिया ने 30 हजार मशीनों की आपूर्ति की..
बेंगलुरू, 16 दिसंबर। निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी सैनी इंडिया ने भारत में 30,000 मशीनों की डिलीवरी का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह उपलब्धि भारतीय बाजार में उच्च गुणवत्ता, विश्वसनीय और नए उपकरण पेश करने की सैनी इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी दो दशकों से ज्यादा समय से भारतीय कंस्ट्रक्शन मशीनरी इंडस्ट्री में प्रमुख कंपनी बनी हुई है। इसने भारत और दक्षिण एशिया में 42 डीलरों और 260 से अधिक कस्टमर टचप्वाइंट के बढ़ते नेटवर्क का सफलतापूर्वक विस्तार किया है। सड़क निर्माण, खनन, बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट सहित इंडस्ट्री के सभी सेक्टरों में मजबूत पहुंच है। कंपनी के उत्पादों की श्रृंखला में एक्सकैवेटर, ट्रक-माउंटेड क्रेन, सभी इलाकों और उबड़-खाबड़ इलाके में काम करने वाली क्रेन, क्रॉलर क्रेन, पाइलिंग रिग, डंप ट्रक, पोर्ट मशीनरी, ट्रांजिट मिक्सर, बैचिंग प्लांट, बूम पंप, ट्रेलर पंप, मोटर ग्रेडर और पेवर्स शामिल हैं। इनके अलावा कंपनी मिलिंग मशीन, कॉम्पैक्टर्स, रीच स्टेकर, रबर टायर वाली गैन्ट्री क्रेन, रेल-माउंटेड गैन्ट्री क्रेन, विंड टरबाइन जनरेटर आदि का भी निर्माण करती है।
दीदार ए हिन्द की रेपोर्ट