सूडान के उत्तरी दारफुर में अर्धसैनिक बलों के हमले में 15 लोगों की मौत..

सूडान के उत्तरी दारफुर में अर्धसैनिक बलों के हमले में 15 लोगों की मौत..

खार्तूम, 12 दिसंबर। सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल फशर के दक्षिण में एक विस्थापन शिविर और एक बाजार पर अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने तोपखाने से गोले दागे, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए।

उत्तरी दारफुर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक इब्राहिम ख़ातिर ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “अब तक 15 लोग मारे गए हैं और 64 अन्य घायल हुए हैं। वहीं जमजम शिविर और पशुधन बाजार पर आरएसएफ मिलिशिया का हमला अभी भी जारी है। हताहतों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं।”

एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 6:00 बजे हुए हमले को सबसे हिंसक बताया। आरएसएफ ने 10 मई को एल फशर की घेराबंदी शुरू की थी।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “लगभग छह गोले जमजम शिविर के मध्य में गिरे, जबकि चार अन्य गोले एल फशर के दक्षिण में स्थित पशु बाज़ार में गिरे।”

अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अनुमान के अनुसार, सूडान अप्रैल 2023 के मध्य से सूडानी सशस्त्र बलों और आरएसएफ के बीच संघर्ष में उलझा हुआ है, जिसके कारण 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 14 मिलियन से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button