सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया, हथियार जब्त किए
सुरक्षा बलों ने मणिपुर में उग्रवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया, हथियार जब्त किए
इंफाल, 02 दिसंबर। असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए हैं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जे) समूह के सदस्यों की
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सेवानिवृत्त शिक्षक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार
मौजूदगी के संबंध में विशेष जानकारी के आधार पर टीम ने मंगलवार को नुंगजंग गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही उग्रवादी वहां से भाग गए। उन्होंने कहा कि इलाके की गहन तलाशी के बाद हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। मामले की जांच जारी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
स्वास्थ्य के कारण राज्यसभा के मौजूद सत्र में भाग नहीं लेंगे मनमोहन सिंह