सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सली को ढेर किया…
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सली को ढेर किया…
नारायणपुर, । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए साथ ही एक जवान भी शहीद हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात से अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. संयुक्त अभियान कर रही है।
बताया गया कि दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मुठभेड में जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड में एक जवान भी श्हीद हो गया हैं। जवानों ने एक एके-47 एसएलआर और 315 बोर की बंदूक बरामद की है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट