सुपर टैकल ने हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में पहुंचाया, यूपी योद्धाज को 28-25 से हराया..

सुपर टैकल ने हरियाणा स्टीलर्स को फाइनल में पहुंचाया, यूपी योद्धाज को 28-25 से हराया..

पुणे, । प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के पहले फाइनालिस्ट का नाम तय हो गया। पहले सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को हराकार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली। अंतिम मिनट में राहुल सेतपाल द्वारा किए गए सुपर टैकल की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को 28-25 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

गगन ने पहली रेड पर शादलू का शिकार किया, लेकिन विनय ने मल्टीप्वाइंटर के साथ उन्हें रिवाइव करा लिया। इसके बाद यूपी ने लगातार चार अंक लेकर 5-2 की लीड ले ली। शिवम और विनय बाहर थे। फिर शादलू ने बोनस लेने के बाद भवानी को बैकहोल्ड कर स्कोर 4-5 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। 10 मिनट बाद यूपी 6-5 से आगे थे।

ब्रेक के बाद स्कोर हुआ बराबर
ब्रेक के बाद विनय ने डू ओर डाई रेड पर सुमित को बाहर कर स्कोर बराबर किया। इसके बाद संजय ने गगन को लपक हरियाणा को लीड दिला दी। फिर शिवम को डैश कर यूपी ने स्कोर 7-7 कर दिया। इस बीच विनय ने आशू को बाहर कर शिवम को रिवाइव करा लिया। इसके बाद भवानी ने मल्टीप्वाइंटर के साथ यूपी को 9-8 से आगे कर दिया।

हरियाणा ने बनाई लीड
यह विडियो भी देखें
हरियाणा ने पहला ऑलआउट ले 17-13 की लीड ले ली। आलइन के बाद हरियाणा ने 1 के मुकाबले दो अंक ले पांच की लीड बनाए रखा। इस बीच शिवम ने महेंदर को आउट कर लीड 6 की कर दी, लेकिन शादलू ने गगन के खिलाफ गलती कर दी। फिर यूपी ने लगातार दो अंक लेकर 30 मिनट बाद स्कोर 21-18 कर दिया।

अंत में हरियाणा ने फाइनल में बनाई जगह
इसके बाद यूपी ने लगातार दो अंक ले स्कोर 21-23 कर दिया। हालांकि, हरियाणा ने लगातार दो अंक के साथ फासला फिर 4 का कर लिया। फिर यूपी ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 23-25 कर दिया। 39वें मिनट में गगन ने जयदीप को बाहर कर फासला 1 किया, लेकिन विनय ने डू ओर डाई रेड पर भरत को बाहर कर फासला फिर 2 का कर दिया। हरियाणा सुपर टैकल सिचुएशन में थे। अगली रेड पर सेतपाल ने गगन को लपक हरियाणा की जीत पक्की कर दी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button