सीरिया के नेता ने बेडौइन जनजातियों से कहा- द्रुज के साथ शांति बनाए रखें…
सीरिया के नेता ने बेडौइन जनजातियों से कहा- द्रुज के साथ शांति बनाए रखें…

दमिश्क, 21 जुलाई। सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने शनिवार को सुन्नी मुस्लिम बेडौइन जनजातियों से अपील की कि वे द्रुज समुदाय के साथ चल रहे संघर्ष में पूरी तरह से शांति बनाए रखें। यह लड़ाई अब तक सैकड़ों लोगों की जान ले चुकी है और इससे देश में फिर से अशांति फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि राष्ट्रपति की अपील के बावजूद, दक्षिणी सीरिया के स्वेइदा इलाके में झड़पें जारी रहीं। सरकार ने अपने सैनिकों को पहले वहां शांति बनाए रखने के लिए भेजा था, लेकिन बाद में ये सैनिक बेडौइन पक्ष में दिखाई देने लगे। अब इन्हें फिर से वहां भेजा गया है ताकि दोबारा शुरू हुई लड़ाई को रोका जा सके। इस हिंसा के बीच पड़ोसी देश इस्राइल ने भी सीरियाई सेना पर हवाई हमले किए, जिसके बाद थोड़े समय के लिए युद्धविराम हुआ।
दीदारे ए हिन्द की रीपोर्ट