सीजन के दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जाएंट्स को हराया…

सीजन के दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जाएंट्स को हराया…

विशाखापट्टनम, 11 सितंबर । गोल्डन रेड तक खिंचे सीजन के दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जाएंट्स को हरा दिया। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 24वें मैच में जयपुर ने निर्धारित समय तक 30-30 की बराबरी के बाद जीत की पटरी पर वापसी की।

जयपुर ने न सिर्फ अंतिम तीन मिनट में अच्छा खेलते हुए वापसी की और पांच अंक के फासले को पाटा बल्कि टाईब्रेकर में उम्दा खेल दिखाया। नितिन धनखड़ (15) उसकी जीत के हीरो रहे। नितिन ने न सिर्फ निर्धारित समय में स्कोर बराबर किया था बल्कि गोल्डन रेड पर भी अंक लेकर अपनी टीम को पूरे अंक दिलाए। लगातार दो हार के बाद जयपुर को जीत मिली है जबकि गुजरात को चार मैचों में तीसरी हार मिली।

शुरुआती नौ मिनट में दोनों टीमें 6-6 की बराबरी पर थीं। इसके बाद राकेश ने सुपर रेड के साथ जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। 10 मिनट बाद गुजरात 9-7 से आगे थे। ब्रेक के बाद गुजरात ने जयपुर को आलआउट की ओर धकेला। नितिन अकेले खिलाड़ी बचे थे और उन्होंने चार अंक की रेड के साथ न सिर्फ आलआउट टाला बल्कि स्कोर 11-11 कर दिया। इसके बाद आर्यन ने राकेश को लपक जयपुर को लीड दिलाने के साथ-साथ गुजरात के लिए सुपर टैकल आन कर दिया।

नितिन ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक ले गुजरात को आलआउट की ओर धकेला लेकिन हिमांशु ने इस स्थिति को टाल दिया। फिर नितिन पंवर ने नितिन को सुपर टैकल कर गुजरात को लीड दिला दी। हिमांशु की अगली रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला लेकिन गुजरात सुपर टैकल की स्थिति में आ चुके थे। हाफटाइम तक गुजरात क 16-15 की लीड मिली हुई थी।

ब्रेक के बाद आर्यवर्धन ने विनय का शिकार कर गुजरात को इस स्थिति से निकाल लिया। इसके बाद गुजरात ने जयपुर के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। मुकाबला पूरी तरह डू ओर डाई पर चल रहा था। इस बीच राकेश को सुपर टैकल कर जयपुर ने स्कोर 17-18 किया और फिर नितिन ने स्कोर बराबर कर दिया। फिर जयपुर ने गुजरात को पहली बार आलआउट कर 23-19 की लीड ले ली। ब्रेक के बाद नितिन ने सुपर-10 पूरा किया।

30 मिनट के बाद जयपुर 25-21 से आगे थे। गुजरात के डिफेंस ने ब्रेक के बाद नितिन का शिकार कर लिया। इसके बाद गुजरात ने जयपुर के ऊपर दबाव बनाया और आलआउट लेते हुए 30-25 की लीड ले ली। नितिन ने हालांकि फासला 4 का किया लेकिन जयपुर ने फिर फासला 3 का कर दिया। राकेश के आउट होने के बाद स्कोर 28-30 हो गया था जिसे नितिन ने 29-30 कर दिया। अब एक रेड बची थी। नितिन आए और वह मैच को टाईब्रेकर तक ले गए।

टाईब्रेकर में मीतू ने बोनस के साथ जयपुर को 1-0 से आगे कर दिया। फिर राकेश ने आर्यन को बाहर कर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद नितिन ने जयपुर को 2-1 से आगे कर दिया। फिर गुजरात के लिए हिमांशु ने बोनस के साथ स्कोर 2-2 कर दिया। इसके बाद दीपांशु को लपक शादलू ने गुजरात को 3-2 की लीड दिला दी। इसके बाद आर्यवर्धन ने स्कोर 4-2 कर दिया। समाधी को अगली रेड पर अंक मिला। स्कोर 3-4 हो गया था। फिर शादलू ने बोनस लेकर स्कोर 5-3 कर दिया। इसके बाद जयपुर ने दो अंक लेकर मैच को गोल्डन रेड तक पहुंचा दिया। गोल्डन रेड का टास जयपुर ने जीता। रेड की उनकी बारी थी। नितिन रेड पर आए और एक शिकार के साथ जयपुर की जीत पक्की कर दी|

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button