सीएम योगी ने 8731 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, कहा – ईज ऑफ़ लिविंग के लिए सरकार प्रतिबद्ध..

सीएम योगी ने 8731 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, कहा – ईज ऑफ़ लिविंग के लिए सरकार प्रतिबद्ध..

लखनऊ, 06 अप्रैल। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नगर विकास विभाग के कार्यक्रम में 8731 करोड़ रुपये की तकरीबन 2039 परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ईज ऑफ़ लिविंग के मन्त्र को धरातल पर उतारने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने इस मौके पर कूड़ा निस्तारण के लिए कई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पूरे देश के मुकाबले सर्वाधिक 762 निकाय हैं। जिनमें 7 करोड़ से ज्यादा की आबादी निवास करती है,और उसमें 4 करोड़ 32 लाख मतदाता हैं। ऐसे में यूपी के विकास के लि..ए सरकार रोज नई योजनाएं संचालित कर रही है।

सीएम योगी ने कहा हमारी सरकार साल 2020 से 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रही है,जबकि इससे कम आबादी वाले देश पकिस्तान में रोटी के लाले हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में 54 लाख लोगों को आवास की सुविधा, 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर, 9 लाख 31 हजार स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक सहायता जैसी योजनाओं को हमने धरातल पर उतरने का काम किया है। सीएम ने कहा हमारी सरकार बिना भेद-भाव के अंतिम व्यक्ति के कल्याण में विश्वास रखती है। जबकि इसके उलट मानसिकता रखने वालों को देश और प्रदेश की जनता ने नकार दिया है। सीएम योगी ने कहा कि देश में बन रही 100 स्मार्ट सिटी में यूपी के 10 शहर शामिल हैं। जिनमें सरकार सीवेज, अमृत मिशन के तहत पीने का साफ़ पानी, बिजली, सड़क जैसी सुविधाएं नगर विकास के अंतर्गत दे रही है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हमने 200 नए निकायों को बनाया है और उनके विकास के लिए परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। सीएम ने बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के जरिये शहरों और पंचायतों में लोगों की जीवन शैली को अपलिफ्ट करने का काम सरकार कर रही है। सीएम योगी ने नगर विकास विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी और उनकी टीम लगातार कर संग्रह में पारदर्शिता अपनाते हुए परियोजनाओं को गति प्रदान करने का काम कर रही है। सीएम ने कहा कि नगर विकास विभाग के बिना अर्थव्यवस्था का विकास संभव नहीं है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button