सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हॉस्पिटल, कहा- यूपी में पूरी तरह से नियंत्रण में है कोरोना
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे संतोष हॉस्पिटल, कहा- यूपी में पूरी तरह से नियंत्रण में है कोरोना
गाजियाबाद, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के संतोष हॉस्पिटल पहुंचे हैं। मीडिया को बाहर ही रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी कोविंड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कोरोना से जंग में तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है।
भारत सरकार ने सबको वैक्सीन उपलब्ध कराई है। जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है, वो कोरोना से जंग में योद्धा हैं। जिन्होंने किन्हीं कारणों से वैक्सीन नहीं लगवाई है, तुरंत लगवा लें।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर जनता करें शिकायत
दूसरी लहर में ऑक्सीजन का संकट देखने को मिला था। भारत सरकार ने स्पेशल ट्रेन के जरिए लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया था। इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए गए।
सीएम ने कहा कि गाजियाबाद में 12 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 11 चालू हैं। तीसरी लहर में जीतने के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। प्रदेश में 72 हजार निगरानी समितियां सक्रिय हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सर्विस मतदाता घर बैठे कर सकतें हैं मत का प्रयोग, वीडियो जारी