सीएमओ कार्यालय के बाहर आशाओं ने किया प्रदर्शन.

सीएमओ कार्यालय के बाहर आशाओं ने किया प्रदर्शन.

बरेली, । उत्पीड़न से परेशान आशाओं ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। न तो उन्हें समय से मानदेय मिला और न ही अन्य कार्यों के भुगतान हुए। ऑल इंडिया आशा बहू सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राम श्री गंगवार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और आशाओं को मानदेय न मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग में सबसे कम मानदेय पर काम करने वाली मजबूत कड़ी आशाओं का भी उत्पीड़न हो रहा है। जिला अध्यक्ष राम सिंह गंगवार का कहना है कि आशा बहने सरकारी कार्यों में मन लगाकर काम करती हैं और सभी बहनों का परिवार का भरण पोषण मानदेय के सहारे चल रहा है जो कि समय से नहीं आ रहा है अप्रैल से बढ़ोतरी का पैसा भी नहीं आया है। उन्होंने मांग की 1500 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी का पैसा जल्द से जल्द खाते में डाला जाए राम सिंह गंगवार का कहना है कि कई बार उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया और धरना प्रदर्शन किया। लेकिन स्वास्थ विभाग के कान पर जू तक नहीं रिंग रही है और उन्होंने कोई अभी तक पेमेंट के बारे में ध्यान नहीं दिया है। वही आशा कार्यकर्ताओं नें मजबूर होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर पर अपने भुगतान को लेकर इकट्ठी हुई और कहा हमारा मानदेय नहीं दिया गया तो सभी आशाएं धरना प्रदर्शन करेगी ज्ञापन देने वालों में सावित्री देवी, चंद्रकांता, सीमा देवी, शहनाज, शांति देवी, नीरज, कमलेश, प्रीति देवी, हसीन बानो, संगीत, गीता कुमारी, ओमवती गंगवार आदि मौजूद रही।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button