सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, मार्श बाहर….

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, मार्श बाहर….

सिडनी, 02 जनवरी । ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह बो वेबस्टर टेस्ट टीम में पर्दापण करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को पांचवें टेस्ट मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्‍ट के लिए टीम में एक बदलाव किया गया है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह बो वेबस्‍टर टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि कमर दर्द से परेशान रहे मिचेल स्‍टार्क मैच खेलने के लिए फिट हैं।

वेबस्टर ने पिछले कुछ सत्र में शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन में वह 58.62 की औसत से 938 रन बनाकर शील्ड में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और 29.30 की औसत से 30 विकेट लिए। इस सीज़न के चार मैचों में उन्होंने 50.50 की औसत से 303 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है और 96.5 ओवरों में 37.88 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने तस्मेनिया के लिए डीन जोन्स ट्रॉफी के 50 ओवर के मैच में 17 रन देकर छह विकेट लिए थे और पहले चार दिवसीय मैच में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए नाबाद अर्धशतक लगाया है और मेलबर्न में दूसरे मैच में दो बार तीन विकेट लिए हैं।

कमिंस ने कहा, “मिची ने जाहिर तौर पर इस सत्र में उतने रन नहीं बनाए हैं या शायद उतने विकेट नहीं लिए हैं, जितने वह लेना चाहते थे। इसलिए हमें लगा कि अब समय आ गया है कि हम तैयार हो जाएं और बो टीम के साथ हैं। वह शानदार रहे हैं। इसलिए यह मिची के लिए शर्म की बात है, क्योंकि हम जानते हैं कि वह टीम के लिए कितना कुछ लेकर आते हैं, लेकिन हमें लगता है कि बो के लिए अब अवसर मिलने का यह अच्छा सप्ताह है।”

उन्होंने कहा, “वह पूरी तरह से समझदार था। मुझे लगता है कि उसके शब्द, हां, जरूरी नहीं कि वह अचंभित करने वाले हों। वह जानता है कि उसने रन नहीं बनाए हैं या विकेट नहीं लिए हैं जो वह चाहता था। इसलिए यह आपको कमजोर बनाता है। बो के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। उसने जो पहली बात कही, मैं बो को वहां जाकर अवसर देने का इंतजार नहीं कर सकता।”

पांचवें टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई एकादश : सैम कॉन्‍टास, उस्‍मान ख्‍़वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, बो वेबस्‍टर, ऐलेक्‍स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्‍टार्क, नेथन लायन और स्‍कॉट बोलैंड।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button