सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे अजय देवगन…
सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे अजय देवगन…
मुंबई, 29 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार और डायरेक्टर रोहित शेट्टी नजर आए। वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन मूवी’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। शो में अजय और रोहित ने खूब मस्ती की। उन्होंने सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान कई बातें शेयर कीं। सलमान खान से बातचीत के दौरान अजय ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अजय देवगन ने बताया कि स्टंट के दौरान कुछ दिक्कत आ गई थीं, जिसके चलते वह शूटिंग के दौरान घायल हो गए। बिग बॉस के सेट पर सलमान खान ने अजय से पूछा कि इसी फिल्म के दौरान आपकी आंख में चोट लगी थी। इस पर अजय बोलते हैं कि हां, इसी में लगी थी, हालत ऐसी हो गई थी कि कुछ महीनों के लिए एक आंख का विजन ही चला गया था। फिर एक छोटी सी सर्जरी करवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि अभी भी आंख में थोड़ी दिक्कत है।
अजय देवगन की आंख में चोट लग गई-
सलमान खान ने कहा कि गलत टाइमिंग की वजह से अजय की आंख में चोट लग गई। अजय ने मुझे वह शॉट दिखाया। एक सीन था, जिसमें एक आदमी को लठ लेकर अजय पर वार करना था, लेकिन उसका टाइम खत्म हो गया और लठ सीधा आंख पर लगा। तब अजय ने कहा कि 2-3 महीने से उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। इसके बाद अब अजय ठीक हो गए हैं।
सिंघम अगेन’ के बारे में-
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी हैं। इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर भी फैंस को काफी पसंद आया है। यह फिल्म कार्तिक आर्यन की ‘भुलभुलैया 3’ से क्लैश हो रही है। फिल्म में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी हैं। इस हॉरर कॉमेडी को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट