सारण : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत…
सारण : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत…
छपरा, 28 नवंबर बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में एक महिला की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि हंसराजपुर पुछरी गांव निवासी फुलेना साह की पत्नी सूर्यमुनी देवी (60) बुधवार की देर रात को सड़क पार करते समय अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में सूर्यमुनी देवी की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद भाग रहे वाहन चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट