सामाजिक समरसता विभाग की बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले होंगे शामिल..

सामाजिक समरसता विभाग की बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले होंगे शामिल..

लखनऊ, 14 जून । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधि सामाजिक समरसता विभाग की अखिल भारतीय टोली की बैठक अयोध्या स्थित साकेत निलमय में चल रही है। बैठक का शुभारम्भ मंगलवार को सामाजिक समरसता विभाग के अखिल भारतीय संयोजक श्याम प्रसाद ने किया। इस बैठक में सामाजिक समरसता विभाग के देशभर के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत संघ के कई बड़े अधिकारी भी समरसता विभाग की बैठक में शामिल होंगे। यह अखिल भारतीय बैठक दो दिन की है। दूसरे दिन यानि बुधवार को बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वहीं 15 जून से 16 जून की सायंकाल तक सामाजिक समरसता विभाग अवध प्रान्त की प्रान्तीय टोली की बैठक साकेत निलमय में ही बुलाई गयी है। प्रान्त की बैठक में समरसता विभाग के अखिल भारतीय संयोजक श्याम प्रसाद,सह संयोजक रवीन्द्र किरकोले,क्षेत्र के संयोजक दिलीप और अवध प्रान्त के प्रमुख राजकिशोर रहेंगे।

दीदारे हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button