सांसदों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार: राज्यसभा सभापति और लोकसभा अध्यक्ष एकादश के बीच मुकाबला..
सांसदों पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार: राज्यसभा सभापति और लोकसभा अध्यक्ष एकादश के बीच मुकाबला..
नई दिल्ली, 15 दिसंबर । रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। वहीं लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के बीच भी क्रिकेट का बुखार चढ़ गया। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राज्यसभा चेयरमैन-11 और लोकसभा स्पीकर-11 के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में भाजपा के नेता, केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ कांग्रेस के भी सांसद शामिल हैं। इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का एकमात्र उद्देश्य टीबी मुक्त भारत और फिट इंडिया है। आज इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों ने प्रतिक्रिया दी।
सांसदों ने दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “हमारे कई सांसद समकक्ष यहां फिटनेस के उद्देश्य से खेलने आए हैं। खेल के माध्यम से लोगों में जोश भरने के लिए इसका आयोजन किया गया है। मुझे यकीन है कि सभी भरपूर ऊर्जा के साथ खेलेंगे। हमारा मंत्र टीबी इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट का है। बिना फिटनेस के आप देश के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना पड़ेगा।”
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “पीएम मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य दिया है। वैश्विक लक्ष्य 2030 का है। अगर आप 2015 से अबतक देखेंगे तो टीबी से होने वाली मौतों में 38 प्रतिशत की गिरावट हुई है। नए मामलों में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विश्व स्तर पर यह संख्या आठ फीसदी है। भारत पूरी दुनिया से बेहतर कर रहा है। लेकिन भारत की जनसंख्या बहुत अधिक है। इसका इलाज है। सरकार मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराती है। इसके लिए 1000 रुपये प्रदान करती है। मामलों को भी ट्रैक किया जाता है।”
भाजपा सांसद राजीव प्रसाद रूडी ने कहा, “टीबी मुक्त भारत की दिशा में सांसदों का यह अनोखा प्रयास है। हमारे टीम के कप्तान अनुराग ठाकुर हैं। वे खेल मंत्री भी रह चुके हैं। यह सांसदों का दूसरा चेहरा है। क्रिकेट विश्व का सबसे दिलचस्प खेल है। राज्यसभा की टीम का नेतृत्व संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू कर रहे हैं।”
भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी इस मुकाबले में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “हम संदेश देना चाहते हैं कि हम सांसद हैं, फिर भी हम मैदान पर दौड़ेंगे। यह मैच खेलेंगे और टीबी के खिलाफ जागरूकता पैदा करने का प्रयास करेंगे। टीवी को हराया जा सकता है। आज का मैच कौन जीतता है ये अलग बात है लेकिन हमें टीबी को हराना है और देश को जिताना है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 70 वर्षों में और कांग्रेस के लगभग छह दशकों के शासन के दौरान कैसे संविधान के प्रावधानों को कमजोर किया गया। इसे संशोधित किया गया और कांग्रेस ने इसे अपने हितों के अनुरूप बदल दिया। प्रधानमंत्री ने यही कहा है और यह कुछ ऐसा है जिस पर पीएम मोदी ने अपनी राय नहीं दी बल्कि उन्होंने तथ्य बताया है।” उन्होंने आगे कहा, “भारत के प्रधानमंत्री केवल एक पार्टी के लिए नहीं हैं। पीएम पूरे देश के लिए हैं। पीएम का विजन पूरे देश के लिए है। मैं सभी विपक्षी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वे पीएम के संदेश की भावना को समझें और अभियान में शामिल हों।”
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु ने कहा, “टीबी बनाम भारत मुकाबले में हिस्सा लेकर खुशी हो रही है। मैं आज एक शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं।पीएम ने बहुत प्रतिबद्धता से कहा है कि हमें 2025 तक टीबी को हराना है। इसे देखते हुए कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला की गई है और आज, देश में अधिक जागरूकता पैदा करने और सभी लोगों को इसमें एक साथ लाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया जा रहा है। टीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए हम यह क्रिकेट मैच आयोजित कर रहे हैं।”
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक मैच होगा। युवाओं को होश में लाना है। उन्हें नशे और टीबी से मुक्त कराना है। हम पीएम मोदी के सपनों को तभी पूरा कर पाएंगे जब हम अपने बच्चों में टीबी के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे।”
विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने की इस पहल की सराहना
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा भी इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा, “यह एक अच्छी पहल है। मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है। मुझे लगता है कि इस मैच के जरिए इसकी जागरूकता देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव तो खत्म हो जाते हैं लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में नेताओं के बीच दुश्मनी उसके बाद भी जारी रहती है। मुझे लगता है कि टीम वर्क से दुश्मनी कम होगी और हम देश को आगे ले जाने के लिए भारत माता की टीम के रूप में काम करेंगे।”
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता अजहरुद्दीन ने कहा, “यह खुशी की बात है कि आपको इस तरह सभी से मिलने का मौका मिलता है और सांसदों को इस तरह घूमने का मौका मिलता है। देश को वास्तव में टीबी मुक्त होना चाहिए। इसे जल्द खत्म किया जाना चाहिए। इसका हिस्सा बनने के लिए मुझे खुशी है।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट