सांबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी तस्कर मार गिराए

सांबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी तस्कर मार गिराए

सांबा, 06 फरवरी। जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने रविवार तड़के तीन पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया है। मारे गए तस्करों के कब्जे से 36 किलो मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है। पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है। बताया गया कि रविवार को पाकिस्तान से साथ सटी सांबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सीमा की तरफ से भारतीय सीमा के समीप बीएसएफ के जवानों ने कुछ संदिग्ध हलचल देखी। इस दौरान पहले से सतर्क जवान और सतर्क हो गए। इस बीच जब नाइट विजन

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

लता मंगेशकर की आवाज का जादू हमेशा बरकरार रहेगा: पाकिस्तानी मंत्री

दूरबीन से जवानों देखा कि पाकिस्तान की ओर से तीन घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की ताक में हैं। जैसे ही तीनों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया तभी बीएसएफ के जवानों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। तीनों ने इसे अनसुना कर झाड़ियों में छिपते हुए पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने का प्रयास किया। इस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर उन्हें वहीं मार गिराया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से मादक पदार्थों के 36 पैकेट बरामद हुए। इसका वजन 36 किलो है और यह मादक पदार्थ हेरोईन बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है। मारे गए तीनों पाकिस्तानी है और इनकी पहचान की जा रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण के इरादे से 70 प्रतिशत सैन्य साजोसामान इकट्ठा किये : अधिकारी

Related Articles

Back to top button