सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : गुर्जर…

सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : गुर्जर…

नई दिल्ली, 11 मार्च । केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज लोकसभा में कहा कि सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में असीम संभावनाओं को देखते हुए पिछले साढ़े तीन साल में साठ से अधिक पहल की है।
श्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रश्नकाल ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि सहकारिता मंत्रालय अपनी स्थापना के साढ़े तीन साल के अंदर सात प्रमुख क्षेत्रों में 60 पहल की हैं। इन पहलों में राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस और कम्प्यूटरीकरण परियोजनाओं के माध्यम से सहकारी संस्थाओं का डिजिटलीकरण करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि जब अन्नदाता आत्मनिर्भर होगा तभी विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कहा सहकारिता विश्वविद्यालय के माध्यम से अगले चार वर्षों में बीस लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी प्रशिक्षित करके उनकी दक्षता बढ़ाई जायेगी।
श्री गुर्जर ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि सहकारी विश्वविद्यालय में सहकारी के तीस सेक्टर है और उनसे संबंधित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सभी भाषाओं में दिया जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button